नई दिल्ली: बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को दिल्ली 10, अकबर रोड का बंगला आवंटित होते ही केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व, मौजूदा और भावी राष्ट्रपति के आवास से जुड़ गया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का अस्थाई आवास 10, अकबर रोड दिल्ली स्थित बंगला होगा. ये बंगला इस समय महेश शर्मा के नाम पर आवंटित है. लेकिन अब उनको ये बंगला छोड़ना पड़ेगा. इससे पहले महेश शर्मा को 10, राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित था.
ये वही बंगला है जहां कार्यकाल खत्म होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रह रहे थे. उनका निधन होने के बाद बंगला महेश शर्मा को आवंटित कर दिया गया, लेकिन इसी बीच तय हुआ है कि मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को दूसरा कार्यकाल हासिल नहीं होगा, तो उनको रहने के लिए राजाजी मार्ग बंगला आवंटित कर दिया गया. इसके बाद फिर महेश शर्मा को 10 अकबर रोड स्थित बंगला आवंटित किया गया था.
इससे पहले यह बंगला पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के नाम आवंटित था लेकिन गोवा के सीएम बनने के बाद यह बंगला खाली हो गय था. महेश शर्मा इस बंगले में जाने की पूरी तैयारी भी कर लिए थे, लेकिन तभी तय हुए कि अब ये बंगला देश के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का अस्थाई निवास रहेगा. मतलब एक बार फिर महेश शर्मा इस बंगले में शिफ्ट होते-होते रह गए.
अब महेश शर्मा नोएडा स्थित अपने निजी आवास में ही रहेंगे. इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन देश के तीनों राष्ट्रपतियों के आवास से जुड़ा है. खबरों के मुताबिक रामनाथ कोविंद लगभग एक महीने तक 10, अकबर रोड के बंगले में ही रहेंगे. अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे राष्ट्रपति भवन चले जाएंगे और डॉ प्रणब मुखर्जी 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो जाएंगे.