Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7 साल बाद जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा भारत: UN

7 साल बाद जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा भारत: UN

यूएन के इकोनॉमिक एंड सोशल अफेयर्स डिपार्टमेंट के मुताबिक भारत की आबादी अगले सात साल यानी साल 2024 तक चीन को पछाड़कर विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. इस रिपोर्ट में हम सब इतराएं या फिर आत्ममंथन करें ये एक आने वाले समय में विषय हो सकता है.

Advertisement
  • June 22, 2017 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूएन के इकोनॉमिक एंड सोशल अफेयर्स डिपार्टमेंट के मुताबिक भारत की आबादी अगले सात साल यानी साल 2024 तक चीन को पछाड़कर विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. इस रिपोर्ट में हम सब इतराएं या फिर आत्ममंथन करें ये एक आने वाले समय में विषय हो सकता है. 
 
 
रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल दुनिया की कुल आबादी 7.6 अरब है, जो साल 2050 तक बढ़कर 9.8 अरब हो जाएगी. चीन की फिलहाल आबादी 1.41 अरब है और वहीं भारत की 1.34 अरब है. इन दोनों देशों की विश्व आबादी में 19 और 18 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस वक्त देश में करीब 14 करोड़ लोग 60 साल से ज्यादा उम्र वाले हैं. यह देश की कुल आबादी का करीब 11 फीसदी है.
 
 
इस समय दुनिया का दुसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत है, जबकि चीन पहले नम्बर पर है. इस वक्त विश्व के सामने ये सबसे बड़ी चिंता है कि भारत समेत दुनिया भर में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है, वहीं अनाज उत्पादन में लगातार गिरावट हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2050 तक नाइजीरिया की आबादी अमेरिका से ज्यादा हो जाएगी. इसके साथ ही नाइजीरिया दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. 
 
 
देश में लगातार बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सात प्रदेश के 146 जिलों में नई योजना शुरू करने जा रही है. बता दें कि इन्हीं 146 जिलों में देश की 28 फीसदी आबादी रहती है. ऐसे में सरकार यहां परिवार नियोजन सेवाओं के लिए उन्नत बनाने के लिए ‘मिशन परिवार विकास’ कार्यक्रम शुरू कर रही है. यह सात प्रदेश असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान है.

Tags

Advertisement