Advertisement

सलाखें : अब ट्रंप लेंगे मौत का भयानक इंतकाम !

लंबे वक्त से किम जोंग और ट्रंप के बीच तलवार खींची हुई है और हर गुजरते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच किम जोंग के हाथों कुछ ऐसा हो गया जिसने ट्रंप के सब्र का बांध तोड़ डाला. ट्रंप इंतकाम की आग में जल रहे हैं और किसी भी वक्त तानाशाह को सबक सिखाने के लिए एक्शन ले सकते हैं क्योंकि एक अमेरिकी बच्चे की मौत ने पूरे अमेरिका को अंदर तक हिला डाला है.

Advertisement
  • June 22, 2017 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : लंबे वक्त से किम जोंग और ट्रंप के बीच तलवार खींची हुई है और हर गुजरते दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच किम जोंग के हाथों कुछ ऐसा हो गया जिसने ट्रंप के सब्र का बांध तोड़ डाला. ट्रंप इंतकाम की आग में जल रहे हैं और किसी भी वक्त तानाशाह को सबक सिखाने के लिए एक्शन ले सकते हैं क्योंकि एक अमेरिकी बच्चे की मौत ने पूरे अमेरिका को अंदर तक हिला डाला है.
 
अमेरिका के वार्मबियर की मौत पर पूरा देश गुस्साया हुआ है. वार्मबियर वर्जिनिया यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था. 2 जनवरी 2016 को वार्मबियर नॉर्थ कोरिया के सफर पर गया था. एयरपोर्ट पर प्रोपेगैंडा पोस्टर चुराने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद नॉर्थ कोरिया में अमेरिका के इस बच्चे को 15 साल की सजा सुनाई गई थी.
 
वार्मबियर को रिहा कराने की कोशिश चल ही रही थी कि 13 जून को नॉर्थ कोरिया ने वार्मबियर को छोड़ दिया, लेकिन जैसे ही वो अमेरिका पहुंचा उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वार्मबियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement