Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजस एक्सप्रेस की यात्रा होने वाली है बोरिंग, इस वजह से नहीं मिलगा फ्री वाई फाई

तेजस एक्सप्रेस की यात्रा होने वाली है बोरिंग, इस वजह से नहीं मिलगा फ्री वाई फाई

तेजस ऐक्सप्रेस में अगर आप फ्री वाई फाई का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. तेजस में अब फ्री वाई फाई की सुविधा को खत्म कर दिया गया है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रेलवे ने तेजस में फ्री वाई की खराब कनेक्टिविटी की सर्विस की वजह से यह सुविधा खत्म की जा रही है.

Advertisement
  • June 21, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: तेजस ऐक्सप्रेस में अगर आप फ्री वाई फाई का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. तेजस में अब फ्री वाई फाई की सुविधा को खत्म कर दिया गया है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रेलवे ने तेजस में फ्री वाई की खराब कनेक्टिविटी की सर्विस की वजह से यह सुविधा खत्म की जा रही है. 
 
बता दें कि  दिल्ली-हावड़ा राजधानी ऐक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे में तेजस एक्सप्रेस ऐसी दूसरी ट्रेन है, जिसमें फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाती थी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 21 मई को जब ट्रेन को रवाना किया था, तब सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने यह घोषणा की थी कि तेजस में फ्री वाई फाई, ऑटोमैटिक दरवाजे और इंफोकनमेंट सिस्टम जैसी कई यूनिक सुविधाएं दी गई हैं. 
 
 
रेलवे की तरफ से यह आश्वासन भी दिया गया था कि यात्रियों को पूरे सफर के वक्त ट्रेन में वाई फाई सेवा मिलेगी, लेकिन यह केवल एग्जीक्यूटिव कोच तक ही सीमित रह गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस पर वाईफाई की सुविधा मंगलवार यानी 20 जून तक थी. वाई फाई की सुविधा देने वाली कंपनी ने कहा है कि हम ट्रेन में मिलने वाली फ्री वाई फाई की सुविधा को खत्म कर दिया है क्योंकि सेंट्रल रेलवे ने इसको रिन्यू नहीं कराया था.
 
 
तेजस में जब अपने पहला सफर पूरा करके गोवा से मुंबई लौटी तो पता चला कि यात्री हेडफोन्स को चुरा ले गए थे. बात सिर्फ यहीं पर ही खत्म नहीं होती लोगों ने एलईडी स्क्रीन्स पर भी स्क्रैच मार दिए. अब इस आपराधिक गतिविधियों को रोकने के मकसद से हर कोच में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. साथ ही तेजस में अब 30 रुपए वाले हेडफोन्स लगाए गए हैं.
 
 
तेजस के एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 2540 और फूड के साथ 2940 रुपए होगा. चेयर कार में बेस फेयर 1220 और फूड के साथ 1850 होगा, जबकि शताब्दी में फूड के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2390 और चेयर कार के लिए 1185 रुपए किराया लिया जाता है. अगर कोई टिकट बुक कराते वक्त फूड ऑप्शन लेता है तो कैटरिंग का चार्ज किराए में जुड़ा होगा. तेजस का बेस फेयर शताब्दी से 20% ज्यादा होगा. 
 
 
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22119/22120 होगा. ये रेल मुंबई CST और करमाली के बीच चलेगी. तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोंकण रेलवे रूट पर सप्ताह में 5 दिन चलेगी.

Tags

Advertisement