Advertisement

टाटा ग्रुप के हाथों में जा सकती है एयर इंडिया: रिपोर्ट

सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा ग्रुप एयर इंडिया को भारत सरकार से खरीदने की तैयारी कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक टाटा ग्रुप ने सरकार के सामने एयर इंडिया के 51 फीसदी स्टेक खरीदने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
  • June 21, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा ग्रुप एयर इंडिया को भारत सरकार से खरीदने की तैयारी कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक टाटा ग्रुप ने सरकार के सामने एयर इंडिया के 51 फीसदी स्टेक खरीदने की इच्छा जाहिर की है.
 
ऐसा होता है तो सालों से घाटे में चल रही एयर इंडिया के अच्छे दिन आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक उद्यन मंत्रालय एयर इंडिया का निजीकरण करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है. 
 
जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने सरकार के साथ अनौपचारिक बातचीत में एयर इंडिया के स्टेक खरीदने और उन्हें चलाने में दिलचस्पी जाहिर की है. फिलहाल सरकार सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है.
 
 
हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि एयर इंडिया को निजी हाथों में देने की हर संभावना पर उड्यन मंत्रालय विचार कर रहा है. 
 
गौरतलब है कि साल 2013 में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने भी कहा कि था कि एयर इंडिया को संभालते हुए टाटा ग्रुप को बहुत खुशी होगी. फिलहाल टाटा ग्रुप दो एयरलाइंस ज्वाइंट वेंचर एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस चला रहा है.  
 

Tags

Advertisement