लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम से लोकसभा सांसद राम प्रसाद सरमा एक आदिवासी महिला ने केस दर्ज कराया है. दरअसल मामला 10 साल पुराने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर है.
लक्ष्मी ओरंग नामक महिला ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सब डिवीजिनल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि अखिल असम आदिसवासी छात्र संघ के आंदोलन के दौरान की उनकी नग्न तस्वीरों को आदित्यनाथ ने बिना ब्लर किए 13 जून को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया.
ये फोटो 24 नवंबर 2007 को गुवाहाटी के बेलटोला में छात्र आंदोलन के दौरान ली गईं थीं. महिला ने लोकसभा सांसद सरमा के खिलाफ कथित तौर पर तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा करने को लेकर भी मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि इससे पहले भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कई केस दर्ज हैं. योगी पर सद्भाव बिगाड़ने के मामले में आईपीसी की धारा 153ए के तहत दो, धारा 295 के तहत भी दो मामले, धारा 506, धारा 307, धारा 147, धारा 336, धारा 149, धारा 504 के तहत भी कई केस दर्ज हैं.