नई दिल्ली : एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की है. जोशी ने कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे. वहीं बुधवार की शाम को ही कोविंद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मिलेंगे.
बीजेपी ने एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान करके सोमवार को सबको चौंका दिया था. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत या फिर लाल कृष्ण आडवाणी के नाम की घोषणा करेगी, लेकिन अचानक ही कोविंद के नाम का ऐलान कर दिया गया.
शिवसेना ने कोविंद के नाम पर पहले तो विरोध जताया था लेकिन बाद में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया कि वो एनडीए के उम्मीदवार कोविंद का समर्थन करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोविंद के नाम पर समर्थन दे सकते हैं.
रामनाथ कोविंद को लेकर इस वक्त जेडीयू अहम बैठक कर रही है. जिस पर कहा जा रहा है कि जेडीयू कोविंद के नाम पर अपना समर्थन दे सकती है. हालांकि कोविंद को लेकर पार्टी का रुख आज शाम तक ही स्पष्ट हो पाएगा.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं. साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. कोविंद अगस्त 2015 से ही बिहार के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नाम का ऐलान होने के बाद ही कोविंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.