Advertisement

सलाखें : योगी नहीं सबसे बड़ा भोगी है ये बाबा !

21 जून को तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दुनियाभर के योग गुरुओं ने आज इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन एक ऐसा योगी जो योगी कम भोगी ज्यादा है. हिंदुस्तान से 44 बरस पहले वो विदेश गया था तब कंगाल था फिर योग की वजह से वो अरबपति बन गया, लेकिन अर्धनग्न लड़कियों को योग सिखाते-सिखाते वो भोगी बना और अब भगोड़ा बन चुका है.

Advertisement
  • June 21, 2017 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 21 जून को तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दुनियाभर के योग गुरुओं ने आज इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन एक ऐसा योगी जो योगी कम भोगी ज्यादा है. हिंदुस्तान से 44 बरस पहले वो विदेश गया था तब कंगाल था फिर योग की वजह से वो अरबपति बन गया, लेकिन अर्धनग्न लड़कियों को योग सिखाते-सिखाते वो भोगी बना और अब भगोड़ा बन चुका है.
 
बिक्रम चौधरी नाम का ये बाबा दावा तो महान योगी होने का करता है, लेकिन भोग के चक्कर में इसने योग के नाम पर गंद फैला रखी है. इस कामदेव बाबा के खिलाफ ऐसे कई केस दर्ज हैं और योग के नाम पर इसने कई मुल्कों में गंद फैला रखा था. दुनिया के सात देशों में गंद फैलाने वाले बाबा दावा तो महान योगी होने का करता था, लेकिन इसकी हकीकत तो कुछ और ही है.
 
ये योगगुरु उन्हीं लड़कियों को योग सिखाता है जो बिकनी में इसके सामने आती हैं. यानी खुल्लम खुल्ला बेशर्मी करता है ये बाबा. इस बाबा को बलात्कार का शौक है. कम कपड़ों में योग सीखती लड़की को देखकर बाबा बेकाबू हो जाता है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 
 

Tags

Advertisement