अहमदाबाद : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत सहित दुनिया भर के कई देशों ने योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके प्रधानमंत्री मोदी ने जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं अहमदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव ने योगा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. रामदेव के साथ योग करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी मौजूद रहे.
बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में योग प्रोग्राम में योग किया. इसमें करीब 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. योगाभ्यास के बाद बाबा रामदेव ने दावा किया कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिप्रेंजेटेटिव्स भी मौजूद थे.
कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी रामदेव और अमित शाह के साथ मंच पर योग करते नजर आए. अमित शाह ने योग की महत्ता के बारे में बताते हुए ट्वीट किया, ‘योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमसत करने का अद्वितीय माध्यम है.
इस दौरान बाबा रामदेव ने दावा किया कि यहां पर सर्वाधिक लोग एक साथ योग कर रहे हैं, यह एक विश्व रिकॉर्ड है. बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही जब सयुंक्त राष्ट्र में गए थे, तब उन्होंने योग दिवस का प्रस्ताव रखा था.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व योग दिवस के मौके पर आज अहमदाबाद में आयोजित योग शिविर में कुल 21 विश्व रिकॉर्ड बने. एक जगह पर सर्वाधिक लोगों के योग करने का रिकॉर्ड बना. योग की 21 अलग अलग आसनों के भी कीर्तिमान स्थापित हुए. सूर्य नमस्कार शीर्ष आसन पुषअप, गौ मुखा आसन, वरछाआसन, ताड़ आसन, आदि योग क्रियाओं में विश्व कीर्तिमान स्थापित हुए, कुल 5 मैदानों पर यह आयोजन आयोजित था.
वहीं अहमदाबाद में भी बारिश हो रही थी. लेकिन लोगों की योग के प्रति रुचि में इससे कोई बाधा नहीं पड़ी और वे तेज बारिश में भी योग करते रहें.