Advertisement

International Yoga Day पर सरहद से लेकर समंदर तक योग ही योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सेना भी योग के रंग में नजर आई. क्या समंदर क्या एलओसी या फिर क्या एयरबेस. हर जगह बस योग ही योग. वैसे सेना में तो योगा रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा है लेकिन इस मौके पर सेना के तीनों अंगों में योग के आसन में जुटे.

Advertisement
  • June 21, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सेना भी योग के रंग में नजर आई. क्या समंदर क्या एलओसी या फिर क्या एयरबेस. हर जगह बस योग ही योग. वैसे सेना में तो योगा रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा है लेकिन इस मौके पर सेना के तीनों अंगों में योग के आसन में जुटे.
 
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की अगुवाई में करीब चार सौ नौसैनिक योग किया. नौसेना ने केवल दिल्ली में नही बल्कि देश विदेश जहां कही भी हमारे युद्धपोत तैनात है वहां नौसेनिक सुबह सुबह अपनी दिन की शुरुआत योग से ही की. वही आसमान में सरहद की हिफाजत करने वाली वायुसेना भी योग में कहां पीछे रहने वाली है. तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वायुसेना ने देशभर के सारे एयरबेस को निर्देश जारी कर कहा है कि वो 21 जून को योगाभ्यास करें.
 
 
नई दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पर करीब 800 वायुसैनिक योग की अलग अलग मुद्रा में नजर आएं. वही थल सेना ने योग दिवस की किया. थार के रेगिस्तान से लेकर बर्फ के पहाड़ तक में जवान योगाभ्यास कर रहे हैं. मुख्य समारोह दिल्ली कैंट में होगा जहां हजारों की तदाद में जवान योग करते दिखे. 
 
केवल सेना ही नही बल्कि अर्द्धसैनिक बल भी सुबह सुबह योग करते दिखे. बीएसएफ और itbp योग किया. एनसीसी के एक हजार कैडेट भी दिल्ली के एनसीसी ग्राउंड में योग कर रहे हैं. यानी सेना योग दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

Tags

Advertisement