सोपोर : जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले में बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किया जा रहा है. यह मुठभेड़ सोपोर के पजलपोर इलाके में चल रही है. सोपोर पुलिस, एसओजी और भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चला रहे हैं.
बता दें कि जिन दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है उनकी पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के बासित और गुलजार के तौर पर की गई है. ये दोनों आतंकी गांव में एक घर पर छिपे हुए थे. फिलहाल सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.