नई दिल्ली : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत में तो इस योगा दिवस को लेकर काफी तैयारियां की गई है. आज लखनऊ के रमाबई अंबेडकर मैदान पर योग कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के कई प्रकार के आसन और प्राणायाम किए.
वहीं गुजरात के अहमदाबाद में योगगुरु स्वामी रामदेव, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
असम में बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईएनएस विक्रमादित्य पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और राज्यपाल राम नाइक ने किया योगा
छत्तीसगढ़ के सीएम ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा किया.
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, खेल मंत्री विजय गोयल ने भी किया योगासन
दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू के दिल्ली में योगासन किया.
योग दिवस के मौके पर 18000 फीट की ऊंचाई और -25 डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने योगा किया.