Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का इस्तीफा मंजूर किया

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का इस्तीफा मंजूर किया

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रामनाथ कोविंद का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने कोविंद का नाम राष्ट्रपति के रूप में घोषित किया था.

Advertisement
  • June 20, 2017 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रामनाथ कोविंद का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने कोविंद का नाम राष्ट्रपति के रूप में घोषित किया था. 

रामनाथा कोविंद के इस्तीफे के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि कोविंद बीजेपी की तरफ से 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 
 
 
बता दें कि पिछले एनडीए में राष्ट्रपति पद को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थी. कयास ये भी भी लगाए जा रहे थे कि लालकृष्ण आडवाणी या मुरली मनोहर जोशी में से कोई राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो सकता है लेकिन एनडीए की बैठक में रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी. 
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं. साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. बता दें कि कोविंद अगस्त 2015 से ही बिहार के राज्यपाल थे. 

Tags

Advertisement