Advertisement

ओला को टक्कर देने के लिए Uber ने पेश की ये नई सर्विस

कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने ओला को टक्कर देने के लिए यात्रियों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है. आप भी अगर अक्सर कैब का इस्तेमाल करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.

Advertisement
  • June 20, 2017 3:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर ने ओला को टक्कर देने के लिए यात्रियों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है. आप भी अगर अक्सर कैब का इस्तेमाल करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.
 
कंपनी ने एक पायलट कार्यक्रम के तहत ‘उबरपास’ सेवा शुरू करने की घोषणा की है, इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा. कंपनी के महाप्रबंधक शैलेष सावलानी ने कहा कि प्रतिदिन कैब सेवा का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को देखते हुए इस ‘उबपास’ सेवा को डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर यात्रियों को ये सर्विस पसंद आती है तो इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा.
 
 
क्या है ‘उबरपास’
 
इस सेवा में यात्रियों को हाई रेटिंग वाले ड्राइवर, किराए में छूट, कैंसल करने के शुल्क में छूट आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि उबरपास सब्सक्रीप्शन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हर राज्य में इसकी कीमत अलग होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. इस सेवा को दिल्ली,मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में शुरू किया गया है.
 
 

Tags

Advertisement