Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के लखनऊ दौरे से पहले सुरक्षा बैठक में भिड़े दो IPS अधिकारी

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे से पहले सुरक्षा बैठक में भिड़े दो IPS अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन के दौरे पर हैं, लेकिन पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही वहां दो आईपीएस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हो गई है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर हो रही सुरक्षा बैठक में दो आईपीएस अधिकारी आपस में भिड़ गए.

Advertisement
  • June 20, 2017 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन के दौरे पर हैं, लेकिन पीएम मोदी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही वहां दो आईपीएस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हो गई है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर हो रही सुरक्षा बैठक में दो आईपीएस अधिकारी आपस में भिड़ गए.
 
दरअसल सुरक्षा बैठक में एसएसपी दीपक कुमार 2 घंटे की देरी से पहुंचे. इस बात पर एसपी एसआईटी भड़क उठे. बैठक में दोनों अधिकारियों के बीच काफी देर तक नोंक-झोंक होती रही. एसएसपी ने विरोध कर रहे एसपी को जाने के लिए कहा तो एसपी ने कहा कि जब तक डीआईजी नहीं कहेंगे वो नहीं जाएंगे.
 
 
बता दें कि पीएम मोदी आज से दो दिन के लिए लखनऊ के दौरे पर हैं. मोदी आज दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगे. जहां वह बुधवार कौ तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित किए गए योगा में भाग लेंगे और उसके बाद राजधानी दिल्ली वापस लौटेंगे.
 
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले राज्य के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर मैदान का निरीक्षण किया और योग का अभ्यास भी देखा. बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे.

Tags

Advertisement