बेनामी संपत्ति मामला: IT ने मीसा भारती और तेजस्वी यादव की प्रॉपर्टी की जब्त

पटना: आयकर विभाग (IT) का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बच्चों पर शिंकजा कसता जा रहा है. सोमवार को आयकर विभाग ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती की संपत्ति फौरी तौर पर जब्त कर ली है. जब्त की गईं संपत्तियों में मीसा के पति शैलेश कुमार की प्रॉपर्टी भी शामिल है.
बता दें कि जब्त की गई संपत्ति को न तो बेचा जा सकता है और नही उसको किराए पर दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मीसा भारती, तेजस्वी और शैलेश पर कार्रवाई ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के आरोपों को लेकर की गई है. लालू के बच्चों से जुड़ी बेनामी संपत्ति जब्त करने के आदेश सोमवार को ही जारी किए गए हैं.

राज्यसभा सांसद मीसा भारती को आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन पर स्पष्टीकरण देने के लिए 6 जून और 12 जून को तलब किया गया था लेकिन वह दोनों बार आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं. बेनामी एक्ट के अनुसार आईटी को 90 दिन का समय स्पष्टीकरण देने के लिए देना होता है. अगर संबंधित पक्ष इस मामले में विफल रहता है तो उसकी संपति को जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जाती है.
आईटी ने पेश नहीं होने के कारण मीसा भारती पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था. इससे पहले ईडी ने मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को 23 मई को गिरफ्तार कर लिया था. राजेश अग्रवाल को फर्जी कंपनियों के जरिए 8 हजार करोड़ के घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था. मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है. मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी. दरअसल, इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी.
जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है. इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों अभी जेल में हैं. ईडी ने दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोपपत्र दाखिल किया था.
बता दें कि पिछले 16 मई को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. ये सभी छापेमारी दिल्ली के आसपास इलाकों में की गई थी. बताया जा रहा है कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं.
admin

Recent Posts

कोहली अब तुम्हारा वक्त समाप्त हो चुका ! विराट के लगातार फ्लॉप शो के बाद, फैंस का फूटा गुस्सा

Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…

25 seconds ago

चीन की टेक्नोलॉजी का कोई जवाब नहीं, फिर कर दिया दुनिया को हैरान, 1.5 लाख किमी दूर से किया सफल ऑपरेशन

बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…

28 minutes ago

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…

35 minutes ago

जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…

44 minutes ago

जसप्रीत बुमराह का क्या हुआ, दूसरी पारी में नजर आएंगे या नहीं, इस खिलाड़ी ने खोला राज

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…

1 hour ago