नई दिल्ली: बीजेपी की ओर से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद विपक्षी पार्टियां उल्टा दाव खेलने की तैयारी में जुट गई हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यूपीए की ओर से मीरा कुमार राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हो सकती हैं.
मीरा कुमार यूपीए-2 के सरकार में लोकसभा स्पीकर रही हैं. मीरा कुमार को लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को सर्वसम्मति से 15वीं लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके अलावा मीरा कुमार आठवीं, ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा का सदस्य रहीं हैं. वे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की सुपुत्री हैं. हालांकि अभी तक मीरा कुमार को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एलान किया कि एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद पद के उम्मीदवार होंगे. रामनाथ कोविंद कानपुर के रहने वाले हैं और वो फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं.