प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु और रामकृष्ण मठ और मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद महाराज का निधन हो गया है. स्वामी आत्मस्थानंद लंबी बिमारी के बाद रविवार को अपनी अंतिम सांस ली.
The demise of Swami Atmasthananda ji is a personal loss for me. I lived with him during a very important period of my life. pic.twitter.com/eY3TKU41Xf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2017