Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेट एयरवेज की फ्लाइट में बच्ची का जन्म, मिला लाइफटाइम फ्री पास

जेट एयरवेज की फ्लाइट में बच्ची का जन्म, मिला लाइफटाइम फ्री पास

सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में बीच रास्ते में ही एक बच्चे का जन्म हुआ. 35 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में अचानक जब गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा का एहसास हुआ तो तब क्रू मेंमर्स ने इंमरजेंसी की घोषणा की और प्लेन को मुंबई की और मोड़ कर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

Advertisement
  • June 18, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई : सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में बीच रास्ते में ही एक बच्चे का जन्म हुआ. 35 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में अचानक जब गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा का एहसास हुआ तो तब क्रू मेंमर्स ने इंमरजेंसी की घोषणा की और प्लेन को मुंबई की और मोड़ कर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. 

सूत्रों के मुताबिक, जब महिला के बारे में क्रू मेंम्बर्स को पता चला तो उन्होंने विमान में किसी डॉक्टर्स के होने का पता लगाया. मगर विमान में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. मगर एक नर्स जरूर मौजूद थी जो केरल वापस आ रही थी. उसकी मदद से विमान की इमरजेंसी डिलिवरी कराई गई. बताया जा रहा है कि मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं. 
 
बता दें कि जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने भी फ्लाइट के दौरान बच्ची के जन्म की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विमान के मुंबई पहुंचने के बाद बच्ची और मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
 
बता दें कि जेट एयरवेज ने बच्चे को लाइफटाइम पास दिया है, जिसके तहत बच्चा जिंदगी भर जेट एयरवेज के विाम ने फ्री में यात्रा कर सकेगा. बता दें कि बड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स अक्सर फ्लाइट के दौरान प्लेन में पैदा हुए बच्चों को लाइफटाइम फ्री पास देते हैं.

Tags

Advertisement