Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वेंकैया नायडू ने रामविलास पासवान से की राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा

वेंकैया नायडू ने रामविलास पासवान से की राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री और LJP सुप्रीमो रामविलास पासवान से राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की. वेंकैया राष्ट्रपति चुनाव पर बनी बीजेपी की कमेटी के सदस्य हैं. वेंकैया नायडू ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल से बात की.

Advertisement
  • June 18, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्री और LJP सुप्रीमो रामविलास पासवान से राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की. वेंकैया राष्ट्रपति चुनाव पर बनी बीजेपी की कमेटी के सदस्य हैं. वेंकैया नायडू ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल से बात की. बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी नेता को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाने पर जोर दिया.

 
वेंकैया ने रविवार को पासवान के आवास जाकर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की और उनकी कुशलक्षेम भी पूछी. मुलाकात के दौरान बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहे. वेंकैया ने पासवान से राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में बातचीत भी की. 
 
 
बैठक के बाद वेंकैया ने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा और 23 जून से पहले नाम की घोषणा कर दी जाएगी. दरअसल पासवान लंदन के रॉयल ब्राम्टन अस्पताल में हार्ट सर्जरी करवा कर शनिवार को ही लौटे हैं. 
 
 
23 जून को एनडीए के उम्मीदवार का नामांकन दाखिल होगा. दरअसल, 24 जून को मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. चूंकि ये बड़ा चुनाव है और नामांकन के मौके पर अक्सर प्रधानमंत्री मौजूद रहते हैं. इसलिए भी 23 जून तक उम्मीदवार का नाम फाइनल हो जाने की उम्मीद है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष में दांवपेच जारी है. अभी सिर्फ एक-दूसरे को टटोलने और मेल-मुलाकातों का दौर चल रहा है.

Tags

Advertisement