PDP और महबूबा मुफ्ती के आतंकवादियों से हैं संबंध: सपा नेता नरेश अग्रवाल

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला बोला. नरेश अग्रवाल ने कहा कि महबूबा के आतंकियों से संबंध हैं. नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि पीडीपी और महबूबा मुफ्ती के आतंकवादियों से संबंध हैं. जब तक महबूबा सीएम रहेंगी

Advertisement
PDP और महबूबा मुफ्ती के आतंकवादियों से हैं संबंध: सपा नेता नरेश अग्रवाल

Admin

  • June 18, 2017 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला बोला. नरेश अग्रवाल ने कहा कि महबूबा के आतंकियों से संबंध हैं. नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि पीडीपी और महबूबा मुफ्ती के आतंकवादियों से संबंध हैं. जब तक महबूबा सीएम रहेंगी, कश्मीर में शांति नहीं होगी.
 
सपा नेता ने आगे कहा कि देश की रक्षा करते समय हमारे कितने जवान शहीद हो गए लेकिन वह पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचीं. यहां तक के उनके मंत्री या नेता भी गए. उन्होंने कहा कि ‘ये असभ्य व्यवहार है’ और नेताओं को जवानों की अंतिम विदाई में शामिल होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पीडीपी को सपोर्ट नहीं करनी चाहिए.
 
 
नरेश अग्रवाल ने कश्मीर में सेना की कार्रवाई का भी खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि घाटी में सेना को खुली छूट देनी चाहिए. नरेश अग्रवाल ने कहा कि घाटी में सेना की कार्रवाई में किसी को दखल नहीं देना चाहिए और मानवाधिकार आयोग को खत्म कर देना चाहिए. इससे देश को कई दिक्कतें हैं.
 
 
बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया था. इस हमले में लश्कर आतंकियों की गोलियों से 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं आतंकियों ने पुलिसवालों के शवों के साथ बर्बरता भी की. शनिवार सुबह 9.30 बजे राजधानी श्रीनगर की जिला पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. 

Tags

Advertisement