नई दिल्ली : छुट्टियां शुरू होते ही विमानन कंपनियां ग्राहकों के लिए एक के बाद शानदार ऑफर्स लेकर आ रही हैं. विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने मॉनसून सेल शुरू कर दी है.
एयर इंडिया ने ट्विटर हैंडल पर ‘सावन स्पेशल’ सेल’ के बारे में जानकारी दी है. अगर आप भी महज 706 रुपए में हफाई सफर का मजा लेना चाहते हैं तो ये जल्दी कीजिए. मॉनसून सेल में कंपनी सस्ती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स देने की तैयारी में है.
ऑफर
अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास टिकट बुकिंग के लिए सिर्फ 21 जून तक ही समय है. इस टिकट पर आप 1 जुलाई से 20 सिंतबर के बीच ट्रेवल कर सकेंगे. आप एयर इंडिया बुकिंग ऑफस, वेबसाइट, एप किसी भी विक्लप का चुनाव कर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि यह ऑफर डोमेस्टिक नेटवर्क के चुनिंदा सेक्टर्स पर उपलब्ध है।