Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुँचे अमित शाह

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुँचे अमित शाह

राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी एनडीए के सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह मातोश्री पहुँचे.

Advertisement
  • June 18, 2017 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी एनडीए के सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह मातोश्री पहुँचे.
 
अमित शाह रविवार सुबह ठीक 10 बजे मातोश्री पहुँचे. यहां अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच राष्ट्रपति चुनावों को लेकर करीब एक घंटे तक मीटिंग चली. अमित शाह के साथ मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से मिलने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राव साहब दानवे भी पहुँचे थे. वही मीटिंग में शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
 
 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे चली इस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा हुए. शिवसेना पिछले एक महीने से लगातार आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आगे करती रही है. इस पर बीजेपी की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नही आता देख शिवसेना ने किसान वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को नाम आगे किया है. मीटिंग के दौरान मीटिंग में इन दोनों नामो पर भी चर्चा हुई है.

Tags

Advertisement