नई दिल्ली: अब आपको पासपोर्ट बनवाने जाने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही आपको ये सुविधा आपके नजदीक में उपलब्ध कराई जाएगी. दरअसल सरकार जल्द ही देश में हर 50 किलोमीटर पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोलने की तैयारी कर रही है.
इस बात की घोषणा खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है. सुषमा स्वराज ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि पासपोर्ट बनाने में सबसे बड़ी बाधा दूरी को केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही 149 नये पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) शुरू किए जाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हर 50 किमी के भीतर केंद्रों का गठन होगा. इसके लिए डाक विभाग से सूची मंगाकर उसकी मैपिंग कराने को कहा गया है साथ ही 810 डाकघरों की सूची दी गई है.
जामकारी के अनुसार दिल्ली में भी तीन नए केंद्र बनेंगे. ये केंद्र कृष्णानगर,लोधी रोड,साकेत में खोले जाएंगे. यूपी में सबसे ज्यादा 19 जिलों में ऐसे केंद्र बनाने का प्रस्ताव है. वहीं उत्तराखंड में तीन, झारखंड में तीन, बिहार में 9 और राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के 11 – 11 जिलों में नए केंद्र खोले जाएंगे. मध्यप्रदेश और असम में नौ-नौ केंद्र खुलेंगे.