अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच आज लंदन के ओवल मैदान पर कांटे का टक्कर देखने को मिलेगी. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सुपर मुकाबला खेला जाएगा. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने मैच में भारत के जीत की उम्मीद जताई है.
अहमदाबाद में आज योग दिवस के पूर्व आयोजित योग की रिहर्सल शिविर में बाबा रामदेव ने भारत के जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि आज भारत का विजय होगा. इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर पाक अधिकृत कश्मीर को भारत मे विलय करने की बात भी कही.
इससे पहले बाबा रामदेव ने तड़के सुबह 5 बजे से योग शिविर का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग योग करने पहुंचे. खबर के अनुसार 21 जून यानि योग दिवस वाले दिन बाबा रामदेव की अगुवाई में 5 लाख लोग योग करेंगे और विश्व रिकॉर्ड कायम किया जाएगा.
बता दें भारत-पाकिस्तान के बीच आज होने चैंपियंस ट्रॉफी के सुपर मुकाबले पर दोनों देशों की निगाहें टिकीं हुए हैं. दोनों के बीच ट्रॉफी को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार चैंपियन बन चुकी है. वहीं पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है