नई दिल्ली: भारत के साथ लंदन में होने वाली सबसे बड़ी लड़ाई से पहले ही बॉर्डर पर क्लीन बोल्ड हो गया है पाकिस्तान. इस बार पाकिस्तान को बोल्ड किया है बीएसएफ के जवानों ने. इंडिया न्यूज़ पर आज हम आपको पाकिस्तान को पटखनी देने वाले जवानों के जज्बात दिखाएंगे.
आज पूरी दुनिया देखेगी हिंदुस्तान का दम. लंदन की लड़ाई में कैसे चैंपियन बनेगी टीम इंडिया. सुनिए इन जवानों की जुबानी. लंदन में फाइनल मैच की लड़ाई से पहले बॉर्डर पर हिंदुस्तान के हौसले ने पाकिस्तान की गिल्ली उड़ा दी है. सुन लीजिए बीएसएफ के इन जांबाजों का ये गगन भेदी ऐलान.
एक तरफ रविवार को लंदन के ओवल में पाकिस्तान से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल जंग के लिए पूरा देश हिंदुस्तान की जीत की दुआ मांग रहा है तो दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के ये जवान अभी से ही जश्न की तैयारी में जुट गए हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ पिछला मैच रिपीट चल रहा है और बीएसएफ के जवान गाजे-बाजे के साथ टीम इंडिया की जय-जयकार कर रहे हैं. तालियों की गूंज के साथ विराट के वॉरियर्स से फिर से ऐसी ही शानदार जीत का तोहफा मांग रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में मिली करारी हार की कसक पाकिस्तान अभी भूला नहीं है. और ऐसे में अगर फाइनल में भी विराट के फौलादी वीरों ने पाकिस्तान को पीट दिया तो सोचिए देश में जश्न का आलम कैसा होगा.
जब इंडिया न्यूज की टीम जम्मू-कश्मीर के इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंची तो बीएसएफ के बहादुर जवानों ने भारत की जीत की भविष्यवाणी कर दी. भारतीय जवानों के जोश ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं. इंडिया न्यूज ने बीएसएफ के इन जवानों के साथ पूरा दिन बिताया है.