Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …जब अमित शाह हंसे और बोले- शिवसेना से कुछ सेटिंग तो है पर आपको नहीं बताएंगे

…जब अमित शाह हंसे और बोले- शिवसेना से कुछ सेटिंग तो है पर आपको नहीं बताएंगे

बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में अक्सर आते उतार-चढ़ावों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों के अंदर ही अंदर कुछ सेटिंग हैं, जो हम आपको बता नहीं सकते.

Advertisement
  • June 17, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में अक्सर आते उतार-चढ़ावों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों के अंदर ही अंदर कुछ सेटिंग हैं, जो हम आपको बता नहीं सकते. दोनों पार्टियां एक-दूसरे को समझती हैं. बता दें कि अमित शाह 110 दिन भारत दौर पर हैं. जिसके तहत तीन दिवसीय दौरे पर वह शुक्रवार को मुंबई पहुंचे हैं. 
 
दरअसल संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने बीजेपी अध्यक्ष से सवाल था की आखिर क्यों हमेशा शिवसेना बीजेपी पर हावी रहना चाहती है और अंदर की क्या बात है. इस पर अमित शाह पहले तो हंसे और चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के अंदर ही अंदर कुछ सेटिंग हैं, जो हम आपको बता नहीं सकते. 
 
 
बता दें कि काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. किसानों के मुद्दे पर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा. शिवसेना ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को धमकाते हुए कहा था कि यदि वह राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे. 
 
 
राष्ट्रपति चुनाव पर बात करते हुए शाह ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जो भी नाम बताए हैं, उस पर भी विचार होगा. उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से भी नाम पूछे रही है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपनी तरफ से नाम दे जिस पर विचार हो सके ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले.

Tags

Advertisement