मुंबई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब अपने कैंडिडेट का नाम तय करके सभी दलों के पास जाएगी. तीन दिन के महाराष्ट्र दौरे पर मुंबई पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो-जो नाम आएंगे, उन सभी पर विचार होगा.
उन्होंने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जो भी नाम बताए हैं, उस पर भी विचार होगा. अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से भी नाम पूछे रही है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपनी तरफ से नाम दे जिस पर विचार हो सके ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले.
शाह ने कहा कि अब चूंकि कोई पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए नाम नहीं दे रही है तो आगे से बीजेपी के नेता अपने उम्मीदवार का नाम लेकर सभी के पास जाएंगे.