Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोच्चि : केरल के सीएम ने पीएम मोदी को भेंट किया स्मृति चिन्ह

कोच्चि : केरल के सीएम ने पीएम मोदी को भेंट किया स्मृति चिन्ह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में केरल के सीएम पिनारी विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी को हाथ से बनी लकड़ी की मेट्रो रेपलिका भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को सम्मानित किया.

Advertisement
  • June 17, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोच्चि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में केरल के सीएम पिनारी विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी को हाथ से बनी लकड़ी की मेट्रो रेपलिका भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को सम्मानित किया.
 
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोच्चि मेट्रो के डिब्बे मेक-इन-इंडिया की एक झलक प्रस्तुत करते हैं. इन डिब्बों को चेन्नई के नजदीक एलट्रोम में बनाया गया है. इस डिब्बों के निर्माण में 70 फीसदी स्वदेशी सामान इस्तेमाल किया गया है.
 
पीएम ने बताया कि कोच्चि मेट्रो में काम करने के लिए 1000 महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को चुना गया है. 
 
इससे पहले पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो में सफर का आनंद लिया और मेट्रो का उद्घाटन किया. इस समारोह में आशंकाओं के उलट मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद रहे. पहले बताया जा रहा था कि पीएमओ ने समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट से श्रीधरन का नाम काट दिया है.

Tags

Advertisement