Advertisement

सलाखें : ‘शब्दभेदी बाण’ हर दुश्मन का इलाज करेगा !

हिंदुस्तान को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक पायेगा और ये नामुमकिन कतई नहीं रहा क्योंकि हिंदुस्तान को वो शब्दभेदी बाण मिल गया है जिसका तोड़ एशिया में तो फिलहाल किसी के पास नहीं है. ये वो शक्ति है जो दुश्मन को एक साथ अंधा, बहरा और गूंगा बना देगी.

Advertisement
  • June 17, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : क्या हो अगर जंग शुरू होने से पहले ही दुश्मन हथियार डाल दे. क्या हो अगर पाकिस्तान को 30 सेकेंड्स में शिकस्त का मुंह देखना पड़े. जाहिर है हिंदुस्तान को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक पायेगा और ये नामुमकिन कतई नहीं रहा क्योंकि हिंदुस्तान को वो शब्दभेदी बाण मिल गया है जिसका तोड़ एशिया में तो फिलहाल किसी के पास नहीं है. ये वो शक्ति है जो दुश्मन को एक साथ अंधा, बहरा और गूंगा बना देगी.
 
 
हिंदुस्तान को महाशक्ति बना देने वाली एक एंटी रेडिएशन मिसाइल है, लेकिन इसे सिर्फ मिसाइल समझने की भूल मत कीजियेगा क्योंकि ये अपने आप में दुश्मन का काल है और इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. एंटी रेडिएशन मिसाइल दुश्मन पूरी तरह से अंधा बना देती है. इस मिसाइल को डीआरडीओ बहुत ही जल्द सेना को सौंपने वाला है.
 
एंटी रेडिएशन मिसाइल से दुश्मन के किसी भी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और कम्यूनिकेशन सिस्टम को तबाह किया जा सकता है. मिसाइल में लगे सेंसर टारगेट को खुद ढूंढ लेती हैं
हिंदुस्तान के इस मिशन पर खुफिया तरीके से डीआडीओ के वैज्ञानिक बीते करीब पांच साल से काम कर रहे थे, लेकिन अब साल के अंत तक पहला टेस्ट किया जाएगा, लेकिन इस आमद ने अभी से दुश्मनों के जिस्म सिहर उठे हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement