तेलंगाना पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन राव, एयर फोर्स की पासिंग आउट परेड में हुए शामिल

आर्मी चीफ बिपिन रावत आज सुबह तेलंगाना के डुंडीगल में स्थित एयर फोर्स एकादमी पहुंचे. यहां आर्मी चीफ ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. जनरल बिपिन रावत ने इस दौरान पास होने वाले कैडेट्स को सफलता के गुरुमंत्र दिए.

Advertisement
तेलंगाना पहुंचे आर्मी चीफ बिपिन राव, एयर फोर्स की पासिंग आउट परेड में हुए शामिल

Admin

  • June 17, 2017 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद : आर्मी चीफ बिपिन रावत आज सुबह तेलंगाना के डुंडीगल में स्थित एयर फोर्स एकादमी पहुंचे. यहां आर्मी चीफ ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. जनरल बिपिन रावत ने इस दौरान पास होने वाले कैडेट्स को सफलता के गुरुमंत्र दिए.
 
इससे पहले 10 जून को देहरादून में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड में पहुंचे थे. इस दौरान जनरल रावत ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया था. आर्मी चीफ ने इस दौरान पासिंग कैडेट्स को सफलता के गुरुमंत्र दिए. वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए कश्मीर में हिंसा के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.
 
कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में मिस इंफॉर्मेशन या डिस इंफॉर्मेशन फैलाया जा रहा है. रावत ने कहा कि सेना कश्मीर में शांति चाहती है. हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं.
 
आतंकवाद से निपटने के लिए टिप्स
सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए हमारे पास उच्च तकनीक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अगर हमारे पास भी मॉर्डन टेक्नोलॉजी हो और उसका सही तरीक से इस्तेमाल किए जाए तो आवाम को तकलीफ नहीं होगी.
 
सेना में महिलाओं की भर्ती पर जोर
मीडिया को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि सेना को महिला अफसरों की जरुरत है, क्योंकि कई जब हमारी सेना ऑपरेशन में जाती है तो विरोध में महिलाएं भी सामने आ जाती हैं. इस दौरान आर्मी चीफ ने आतंकियों पर महिलाओं को ढाल बनाकर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

Tags

Advertisement