नई दिल्ली: जब-जब ऐसी तस्वीर सामने आती है दुख होता है गुस्सा आता है. अपने आपको हिन्दुस्तानी कहने पर शर्म आती है. लेकिन इन दरिंदों को शर्म नहीं आती जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं. देश को बांटते हैं. जो ये कर रहे हैं वो सिर्फ़ दरिंदगी नहीं बल्कि देशद्रोह के दायरे में आना चाहिए और इनके साथ देशद्रोही जैसा सलूक होना चाहिए.
सबसे पहले इस तस्वीर को देखिए और खुद फैसला कीजिए कि क्या इन्हें देशद्रोही कहना गलत है ? अधेड़ उम्र की महिला को बीच सड़क पर घेर कर पिटाई करने का ये वीडियो 13 जून का है. राजस्थान के नागौर की ये तस्वीर बेहद डरावनी और हैरान करने वाली है.
ये महिला बचने की गुहार लगा रही है और इसे ये दो दरिंदे ताबड़तोड़ प्लास्टिक की पाइप से पीट रहे हैं. बिना देरी किए आपको बताते हैं कि ये महिला सड़क पर खाने के लिए लोगों से कुछ मांग रही थी. तभी ये दो दरिंदे प्लास्टिक की पाइप से इसे पीटने लगे. पीटने की वजह जानेंगे तो अपने आपको हिन्दुस्तानी कहने पर आपको शर्म आएगी.
महिला खाने के लिए जब आवाज लगा रही थी तो इसका कहना था अल्लाह के नाम पर दे दे. ये सुनकर इन दरिंदों का पारा गरम हो गया. इस महिला ने अल्लाह के नाम पर क्यों कहा ? उसके बाद इससे क्या कहा गया है वो सुनिए. अगर कोई ये कहता है कि ये तस्वीरें दिखाने से धार्मिक उन्माद फैलता है तो उनकी सोच गंदी है. कहीं न कहीं ऐसे लोग ही इन दरिंदों की करतूत को परदे में रखना चाहते हैं.
आज ज़रूरत है ऐसे लोगों को बेनकाब करने का जो धर्म के नाम पर ऐसा उन्माद फैलाते हैं.जरा सोचिए एक महिला खाने के लिए किसी से कुछ मांग रही है और इसके लिए अल्लाह या हे राम शब्द का इस्तेमाल करती है तो इसमें गलत क्या है ?
किसी के मुंह में जबरन ऊंगली डालकर जय श्रीराम या अल्लाह कहलवाना क्या सभ्य समाज में होता है? सोशल मीडिया में ये तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन दो आरोपियों ने इस महिला की बर्बरता से पिटाई की है. उनका नाम श्रवण कुमार और प्रकाश है. ये दोनों ही पास के गांव के रहने वाले हैं.