Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मगरमच्छ के जबड़े में इस शख्स का गर्दन और फिर जो हुआ है वह चौंकाने वाला था

मगरमच्छ के जबड़े में इस शख्स का गर्दन और फिर जो हुआ है वह चौंकाने वाला था

इंसान घर चलाने के लिए क्या-क्या नहीं करता. कोई मेहनत मजदूरी करता है तो कोई अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाकर ज़िंदगी की गाड़ी को दौड़ाता है. ऐसे लोगों को लोग स्टंटमैन कहते हैं.

Advertisement
  • June 16, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंसान घर चलाने के लिए क्या-क्या नहीं करता. कोई मेहनत मजदूरी करता है तो कोई अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाकर ज़िंदगी की गाड़ी को दौड़ाता है. ऐसे लोगों को लोग स्टंटमैन कहते हैं.
 
आज की दूसरी तस्वीर बेहद खौफ़नाक है. लोग जिस खतरनाक स्टंट को देखकर तालियां बजाते हैं क्या कभी किसी ने सोचा है कि जो पेट के लिए ऐसा स्टंट करते हैं उन पर उस वक्त क्या बीत रही होती है.
 
सिर्फ 58 सेकंड का ये वीडियो अंदर से हिला देने वाला है. सामने मगरमच्छ और मगरमच्छ के पास बैठे इस इंसान के दोनों हाथों में दो छोटे-छोटे डंडे हैं. धीरे-धीरे ये बैठे-बैठे आगे बढ़ता है और दोनों डंडों को एक दूसरे पर मारता है. फिर दोनों डंडों को मगरमच्छ के जबड़े के ऊपर रखता है. फिर एक डंडे को उसके मुंह के बीच में जो खाली जगह है वहां घूमाता है.
 
दरअसल ये शख्स मगरमच्छ का मूड भांपने की कोशिश करता है. इधर-उधर डंडे को बार-बार घुमाता है. अब तक 20 सेकंड गुजर चुके हैं. ये डंडे से मगरमच्छ के मूड को बार-बार भांपने की कोशिश करता है . 5 सेकंड और गुजर गए फिर ये पूरी तरह निश्चिंत हो जाता है कि मगरमच्छ का मूड ठीक है तो देखिए अब क्या करता है .
 
धीरे-धीरे अपने सिर को मगरमच्छ के जबड़े के बीच में रखता है. ये बेहद ख़ौफनाक और डरावनी तस्वीर है.
 

Tags

Advertisement