24 साल बाद आया ‘ब्लैक फ्राइडे’ पर बड़ा, अबु सलेम समेत 6 आरोपी दोषी करार

नई दिल्ली: 24 साल पहले मुंबई को दहलाने वाले दरिंदों के पाप का हिसाब पूरा हो गया है. टाडा कोर्ट ने 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने अबू सलेम समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया है जबकि सातवें आरोपी अब्दुल कय्युम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
12 मार्च 1993 को दोपहर करीब डेढ़ बजे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में पहला ब्लास्ट  हुआ. उसके बाद अगले दो घंटों तक पूरी मुंबई धमाकों से गूंजती रही. एक के बाद 12 अलग-अलग जगहों पर बम फटे जिनमें 257 लोगों की जान गई और करीब 700 से भी ज्यादा घायल हो गए. इसे इत्तफाक ही कहेंगे कि ये सारे धमाके शुक्रवार के दिन हुए थे और टाडा कोर्ट का फैसला भी शुक्रवार को ही आया है.
कहते हैं इंसाफ के घर देर हो सकती है पर अंधेर नहीं. 24 साल बाद ही सही पर मुंबई के मुजरिमों का जुर्म तय कर दिया गया है और अब सोमवार को इनकी सज़ा पर सुनवाई होगी. इस मामले में अब तक 106 आरोपी दोषी करार दिए जा चुके हैं और 24 आरोपियों को बरी किया जा चुका है पर देश को इंतजार है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी का जिसे मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माना जाता है.
अस्सी और नब्बे के दशक में मुंबई में डी कंपनी का खौफ चरम पर था. तब छोटा राजन और अबू सलेम जैसे डॉन भी दाऊद के लिए ही काम करते थे. मुंबई ब्लास्ट के बाद छोटा राजन ने दाऊद का साथ छोड़ा और फिर कुछ साल बाद अबू सलेम ने भी दाऊद से अलग खुद की जुर्म की दुनिया बसा ली.
ये मुंबई में दहशतगर्दी का पहला हमला था. इसकी गूंज और तबाही का वो भयानक तस्वीर आज तक देश नहीं भूला. 12 मार्च 1993 को जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पास पहला धमाका हुआ तो मुंबई समेत पूरा देश सन्न रह गया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते एक के बाद एक दर्जन भर धमाकों ने मायानगरी में मौत का तांडव रच दिया.
दोपहर करीब डेढ़ बजे पहला ब्लास्ट हुआ था और उसके बाद अगले दो घंटों तक पूरी मुंबई धमाकों से दहलती रही. अगले दो घंटे दस मिनट के भीतर मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए. पहला धमाका दोपहर 1.30 बजे हुआ जिसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को निशाना बनाया गया. करीब 45 मिनट बाद दूसरा धमाका दोपहर 2.15 बजे मुंबई के नरसी नाथ स्ट्रीट पर हुआ.
15 मिनट बाद ही तीसरा धमाका हो गया. दोपहर ढाई बजे शिव सेना भवन को टारगेट किया गया. चौथा धमाका हुआ दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर इस बार निशाने पर थी एयर इंडिया की बिल्डिंग ठीक 12 मिनट बाद पांचवां धमाका हुआ. दोपहर करीब पौने तीन बजे मुंबई का सेंचुरी बाजार धमाके से दहल उठा.
पांचवें धमाके के साथ ही मुंबई ने छठे धमाके की गूंज सुनी. दोपहर पौन तीन बजे माहिम भी बम ब्लास्ट से थर्रा उठा. सातवां धमाका दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर मुंबई के बेहद भीड़भाड़ वाले झवेरी बाजार में हुआ. पांच मिनट बाद ही दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर आठवां धमाका हुआ जिसका शिकार हुआ सी रॉक होटल. नौवां धमाका दोपहर तीन बजकर तेरह मिनट पर हुआ, निशाने पर रहा प्लाजा सिनेमा.
सात मिनट बाद दसवां धमाका हुआ. दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर जुहू का सेंटूर होटल में बम फटा. ग्यारहवां धमाका दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ इस बार टारगेट बना मुंबई का सहार हवाई अड्डा. बारहवां और अंतिम धमाका दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर एयरपोर्ट के सेंटूर होटल में हुआ.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान ने डाला वोट, स्टाइलिश अंदाज में आए नजर

सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…

6 minutes ago

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, सीएम साय ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…

8 minutes ago

आलू देश को कर रहा है मालामाल, अरबों रुपयों की कमाई

भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…

12 minutes ago

केजरीवाल का हुआ पर्दाफाश, महल से निकला खजाना, BJP ने खोला इंसाफ बाबू की पोल!

अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…

13 minutes ago

आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कंगना ने कहा कुछ ऐसा, जान कर रह जाएंगे हैरान

कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…

30 minutes ago

पाकिस्तान में बड़ा आतंकवादी हमला, 17 सैनिकों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…

31 minutes ago