नई दिल्ली: पर्यटकों को महात्मा गांधी से जुड़े यादगार स्थलों को दिखाने के लिए इंडियन रेवले शनिवार से स्पेशल ट्रेन शुरू करेगा. इस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांद्रा से हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन को साबरमती, आनंद, वड़ोदरा, भरुच और सूरत से पकड़ सकते हैं.
इसके बाद यह ट्रेन सबसे पहले वर्धा पहुंचेगी, जहां पर्यटकों को सेवाग्राम आश्रम ले जाया जाएगा. इसके बाद यह ट्रेन बेतिया, मोतिहारी, गया, वाराणसी और फिल इलाहाबाद ले जाएगी. इलाहाबाद से यह ट्रेन वापस रवाना होगी और उसी तरह से भरूच, सूरत होते वापस साबरमती तक आएगी.
बता दें कि ये ट्रेन इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) को ओर से साबरमती आश्रम के शताब्दी के अवसर पर चालाई जाएगी. बता दें कि अपने 10 दिनों की यात्रा में ये द गांधी स्पेशल टूरिज्म ट्रेन देश के कुछ खास शहरों का भ्रमण भी कराएगी.
इस ट्रेन में सफर करने के लिए 8720 रुपए का टिकट निर्धारित किया गया है, जिसमें यात्रियों को सेकेंड एसी स्लीपर क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा.