Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी, लहराए गए आतंकी हाफिज सईद के पोस्टर

कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी, लहराए गए आतंकी हाफिज सईद के पोस्टर

पुराने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के पास जुमे की नमाज के बाद पथराव करने वालों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प हो गई. नमाज के बाद नकाबपोशों नौजवानों ने सुरक्षाबलों के ऊपर पत्थर फेंके. पत्थरबाजी के साथ श्रीनगर की सड़क पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख और हाफिज सईद के पोस्टर भी लहराए गए.

Advertisement
  • June 16, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: पुराने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के पास जुमे की नमाज के बाद पथराव करने वालों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प हो गई. नमाज के बाद नकाबपोशों नौजवानों ने सुरक्षाबलों के ऊपर पत्थर फेंके. पत्थरबाजी के साथ श्रीनगर की सड़क पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख और हाफिज सईद के पोस्टर भी लहराए गए. सुरक्षाबलों ने गुलेल से पत्थरबाजों को भगाने की कोशिश की.
 
विरोधी प्रदर्शनों के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने पूरी वादी में सुरक्षा के विशेष प्रबंध कर रखे थे. नमाज-ए-जुम्मा के बाद डाउन-टाउन में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय युवक आजादी समर्थक नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में बाहर निकले और पत्थरबाजी करने लगे.
 
 
सुरक्षाबलों ने भी उन्हें खदेड़ने के लए लाठियां और आंसूगैस इस्तेमाल की. नारेबाजी और पथराव कर रही भीड़ में शामिल कई युवकों ने सेना प्रमुख और हाफिज सईद के झंडे लहराए. पत्थरबाजी के साथ युवकों ने आजादी के नारे भी लगाए.
 
बता दें कि बुरहान वानी, सब्जार भट्ट के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू को भी मार गिराया है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मट्टू के साथ-साथ उसके एक साथी को भी ढेर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि जुनैद मट्टू अपने दो साथियों के साथ कुलगाम के अरवनी गांव में छिपा है. इसके बाद सेना, CRPF और जम्मू पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया.
 
 
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर को घेरकर कार्रवाई शुरू की, जिसमें मट्टू अपने साथियों के साथ छिपा था. लंबी चली मुठभेड़ के बाद जुनैद मट्टू और उसका एक साथ मुजम्मिल मारा गया. आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजी कर रहे युवाओं ने नारेबाजी भी की लेकिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी रही और आखिरकार जुनैद और उसकी साथी मारा गया.

Tags

Advertisement