नई दिल्ली: मैदान तय हो चुका है, सेनाएं तैयार हैं, काउंटडाउन शुरू हो गया है. पूरी दुनिया की धड़कनें तेज़ होने लगी हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी टक्कर होने जा रही है. ये टक्कर जंग के मैदान में नहीं है, लेकिन भारत और पाकिस्तान अगर क्रिकेट के मैदान में भी आमने-सामने हों तो भिडंत जंग जैसी ही होती है.
10 साल बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना रविवार को होगा, लेकिन उससे पहले ही दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स और सेलिब्रिटीज़ के बीच टक्कर शुरू हो गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. टीम इंडिया ज़बर्दस्त फॉर्म में है, इसलिए विराट कोहली एंड टीम के फैन्स को उम्मीद है कि फाइनल में भी पाकिस्तान की टीम पस्त होगी. ट्विटर पर ऋषि कपूर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक पाकिस्तान को याद दिला रहे हैं कि 18 जून को फादर्स डे है और पाकिस्तान का मुकाबला उसके बाप से है.
लोगों को लग रहा है कि इस बार भी पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स अपने टीवी सेट फोड़ेंगे, क्योंकि पाकिस्तान को हिंदुस्तान के हाथों हारने के बाद खीझ मिटाने के लिए टीवी फोड़ना ही आता है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट के रनबांकुरों के सामने पाकिस्तान के टिकने की उम्मीद ढेर सारे पाकिस्तानियों को ही नहीं है, इसलिए हार के बहाने अभी से ढूंढे जा रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व आमिर सोहेल को लग रहा है कि आईसीसी और पीसीबी के बीच साठ-गांठ हो गई है. आमिर सोहेल को लगता है कि पाकिस्तान अपनी काबिलियत के दम पर फाइनल में नहीं पहुंचा है, बल्कि पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने के लिए परदे के पीछे कोई खेल हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया भी अपने ही कप्तान का अतीत खंगाल कर बता रही है कि पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज़ अहमद बिहारी है.
रविवार को इंग्लैंड के ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल है, जिसका जुनून दोनों देशों पर छाया हुआ है. भारत की विराट सेना के सामने कहां टिकेगा पाकिस्तान ? इसी सवाल पर आज दोनों देशों के खेल प्रेमियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ होगी महाबहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)