नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन किया. अहमदाबाद और जामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करने की कोशिश की. मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा के विरोध में कांग्रेस ने बालाघाट बंद करवाया. बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाया.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया. आगजनी कर शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि मध्यप्रदेश में एक और किसान ने खुदकुशी कर ली थी. होशंगाबाद के किसान नर्मदा प्रसाद पर एक साहूकार का 50 हजार रुपए का कर्ज था. कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से उसने जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उधर, भोपाल के दशहरा ग्राउंड में अपने सत्याग्रह के आखिरी दिन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की. दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में फायरिंग से मारे गए किसानों के घरवालों से मुलाकात के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की.
हरियाणा में किसानों के आंदोलन और चक्का जाम को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सरकार ने राज्य के कई इलाकों में सीआरपीएफ की चार कंपनियों के साथ भारी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और जींद में यह तैनाती की गई है. दरअसल इस वक्त कर्ज माफी को लेकर देशभर में किसान उग्र आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते किसानों ने शुक्रवार को देशभर के सभी नेशनल हाईवे बंद करने का भी ऐलान किया था.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद से ही किसान उग्र हो गए थे. किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसके बाद से ही सभी पार्टियां इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटियां सेकने में लगी हुई हैं.