Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना का नया दाव, राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के बाद MS स्वामीनाथन का नाम बढ़ाया

शिवसेना का नया दाव, राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के बाद MS स्वामीनाथन का नाम बढ़ाया

अगले महीने हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में RSS प्रमुख मोहन भागवत एनडीए का उम्मीदवार बनाने की मांग के बाद शिवसेना ने नया दांव चला है. शिवसेना ने कहा है कि अगर मोहन भागवत पर बीजेपी राजी नहीं है तो मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाए.

Advertisement
  • June 16, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अगले महीने हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में RSS प्रमुख मोहन भागवत एनडीए का उम्मीदवार बनाने की मांग के बाद शिवसेना ने नया दांव चला है. शिवसेना ने कहा है कि अगर मोहन भागवत पर बीजेपी राजी नहीं है तो मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाए. 
 
शिवसेना के बयान से ठीक पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह शुक्रवार से महाराष्‍ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी इस दौरान शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात संभव है. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक में शिवसेना स्‍वामीनाथन की उम्‍मीदवारी पर चर्चा कर सकती है.
 
 
दरअसल शिवसेना के इस कदम को नया दांव इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि इससे पहले उसने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उम्‍मीदवारी का समर्थन किया था. हालांकि खुद भागवत ने इस तरह की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया. इंडिया न्यूज़ के साथ खास बातचीत में संजय राउत ने कहा कि भावगत को ही देश का अगला राष्ट्रपति होना चाहिए. 
 
 
राउत ने कहा कि बीजेपी तैयार हो तो शिवसेना उसके साथ मिलकर भागवत को मनाएगी कि वो अपना मन बदलें और देश का राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हों. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत देश के सबसे बड़े नेता हैं और हमें उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. ये कोई राजनीतिक बात नहीं है क्योंकि मोहन भागवत गैर-राजनीतिक नेता हैं. संजय राउत ने कहा, ‘सिर्फ भागवत को ही राष्ट्रपति बनना चाहिए.
 
 
राष्ट्रपति के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बनी बीजेपी की कमेटी के सदस्य राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बात हुई. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने सोनिया गांधी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी प्रत्याशी का नाम नहीं बताया. उल्टे सोनिया से ही नाम बताने को कहा गया.

Tags

Advertisement