Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Talk to AK कार्यक्रम के खर्च को लेकर मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ

Talk to AK कार्यक्रम के खर्च को लेकर मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनके सरकारी आवास पर छापा पड़ा है.

Advertisement
  • June 16, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पूछताछ करने के लिए पहुंची है, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनके सरकारी आवास पर छापा पड़ा है.
 
सीबीआई ने बताया कि ये छापेमारी नहीं है, हम मनीष सिसोदिया के कहने पर बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे हैं. सीबीआई की टीम  ‘टॉक टू एके’ प्रोग्राम मामले में पूछताछ कर रही है. इस मामले में आप के नेताओं ने इसे सीबीआई की छापेमारी बताया है. 
 
जुलाई 2016 में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तर्ज पर केजरीवाल ने इस प्रोग्राम को शुरू किया था. इस प्रोग्राम के तहत दिल्ली की आम जनता के सवालों का जवाब दिया गया था. 
 
क्या है आरोप
 
आरोप ये है कि सभी नियमों को ताक पर रख एक पीआर कंपनी को इस प्रोग्राम के प्रचार के लिए टेंडर दिया गया था. बता दें कि दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग के प्रमुख उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं.  सीबीआई ने जनवरी 2017 में इस मामले की जांच को शुरू किया था जिसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग सूचना एवं प्रचार निदेशालय के दफ्तर पर भी छापेमारी की थी. 
 

इस प्रोग्राम के लिए परफेक्ट रिलेशंस नामक एक पीआर कंपनी को हायर किया गया था. ‘टॉक टू एके’ प्रोग्राम के लिए 1.5 करोड़ का प्रोपोसल तैयार किया गया था. तीन सप्ताह पूर्व परफेक्ट रिलेशंस के दीपक चेरियन से भी पूछताछ की थी.

 

Tags

Advertisement