कुलगाम : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने अरवानी गांव में हो रही मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर जुवैद मट्टू समेत तीन आतंकियों को घेर लिया है, तो वहीं गांव में तीन आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
स्थानीय लोगों ने फेंके पत्थर
जहां सेना सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है तो वहीं स्थानीय लोगों ने सेना के सामने नई मुसीबत खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की.
कुलगाम के अरवानी इलाके में लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू के अपने साथियों के साथ छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया तो युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
वहीं गुरुवार को पुलिस दलों पर हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हैदरपुरा में हुए हमले में सज्जा नाम का पुलिसकर्मी शहीद हो गया था तो वहीं पुलगाम में पुलिस के जवान शबीर अहमद डार शहीद हो गए.