Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी से मिले राजनाथ-नायडू, कांग्रेस बोली- BJP हमसे ही पूछती रही नाम

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी से मिले राजनाथ-नायडू, कांग्रेस बोली- BJP हमसे ही पूछती रही नाम

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो चुकी हैं. राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बनाई गई बीजेपी की कमिटी के सदस्य और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी के आवास पर राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement
  • June 16, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो चुकी हैं. राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बनाई गई बीजेपी की कमिटी के सदस्य और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी के आवास पर राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर चर्चा हुई.
 
तीनों नेताओं के बीच महज 30 मिनट तक ही चर्चा हुई. मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं रखा, बल्कि कांग्रेस से ही उम्मीदवार का नाम पूछते रहे.
 
सोनिया के अलावा राजनाथ और नायडू सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि केंद्र चाहती है कि राष्ट्रपति चुनाव आम सहमति से हो, इसलिए वह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है.
 
बीजेपी नेताओं से मिलने के पहले सोनिया ने गुरुवार को कांग्रेस के कई नेताओं से बात की थी. सोनिया ने मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद से बात की थी. 
 
कांग्रेस को उम्मीद थी कि एनडीए के नेताओं की दो तरह की रणनीति होगी. पहला ये कि, वो कुछ नाम सुझा सकते हैं और सोनिया की राय मांग सकते हैं और दूसरा, वो कह सकते हैं कि जनमत हमारे साथ है, इसलिए हम जो भी उम्मीदवार तय करेंगे विपक्ष को उसका समर्थन करना चाहिए.
 
इसके पहले बीजेपी की टीम ने बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सीताराम येचुरी से फोन पर बात कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो 23 जून को एनडीए के उम्मीदवार का नामांकन दाखिल होगा. दरअसल, 24 जून को मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. चूंकि ये बड़ा चुनाव है और नामांकन के मौके पर अकसर प्रधानमंत्री मौजूद रहते हैं. 
 
 
 

Tags

Advertisement