Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सरहदी गांव को बना रहा है निशाना

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सरहदी गांव को बना रहा है निशाना

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान नौशेरा सेक्टर में दोपहर से ही फायरिंग कर रहा है. सीमा के पास के लाम इलाके को भी निशाना बनाया. सरहदी गांव लाम में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे जिससे दहशत मच गई. दिन में हुई इस गोलीबारी से डरे लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ भागते दिखे.

Advertisement
  • June 15, 2017 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नौशेरा: पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान नौशेरा सेक्टर में दोपहर से ही फायरिंग कर रहा है. सीमा के पास के लाम इलाके को भी निशाना बनाया. सरहदी गांव लाम में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे जिससे दहशत मच गई. दिन में हुई इस गोलीबारी से डरे लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ भागते दिखे.
 
पिछले कई दिनों से नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है. पाक फायरिंग में कई मकानों को भारी नुकसान भी पहुंचा है. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की वजह से नौशेरा सेक्टर के कुछ रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया है. लोगों को कैंप में रखा गया है.
 
 
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों के अलावा भारी मोर्टार से भी हमला किया. पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर के अलावा राजौरी के नौशेरा के पास लाम सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया और वहां भी मोर्टार दागे.
 
 
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सैनिक ने पिछले कई दिनों से लगातार सीजफायर तोड़ चुका है. पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर साढ़े आठ बजे से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोर्टार के गोले फेंके. साथ ही पाक ने कृष्णा घाटी, भिंबर गली, रामगढ़ सेक्टर और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की.

Tags

Advertisement