मुलायम बोले, सुषमा के लिए सौ ख़ून माफ़ हैं

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद करने का आरोप झेल रहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को और किसी से मिला हो या नहीं लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना पूरी तरह से उनके साथ हैं. एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज इस मुद्दे पर सुषमा का नाम लिए बगैर फिर से कहा, 'एक महिला के लिए सौ खून माफ़.'  

Advertisement
मुलायम बोले, सुषमा के लिए सौ ख़ून माफ़ हैं

Admin

  • July 23, 2015 2:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद करने का आरोप झेल रहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को और किसी से मिला हो या नहीं लेकिन समाजवादी पार्टी की संवेदना पूरी तरह से उनके साथ हैं. एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज इस मुद्दे पर सुषमा का नाम लिए बगैर फिर से कहा, ‘एक महिला के लिए सौ खून माफ़.’      

मुलायम सिंह यादव का ये बयान लगातार दो दिनों तक संसद में इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा किये जा रहे विरोध और संसद के दोनों सदनों के बिना काम के स्थगित होने के बाद आया. पत्रकारों ने बुधवार को जब मुलायम सिंह यादव से पूछा कि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल की सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग के संबंध में उनका क्या कहना है तो इसपर मुलायम सिंह ने जवाब दिया, ‘आपको पता है कि मेरी पार्टी औरतों के बारे में क्या राय रखती है, हमारे यहां महिलाओं के लिए सौ ख़ून माफ़ है.’

मुलायम ने आगे कहा कि, ‘आख़िर आप लोग एक महिला के पीछे क्यों पड़े हैं.’ संसद में समाजवादी पार्टी के पांच सांसद हैं और पार्टी ने ये पहले ही साफ़ कर दिया है कि संसद के मॉनसून सत्र में सुषमा स्वराज का इस्तीफ़ा उनके लिए मुख़्य मुद्दा नहीं है. एसपी नेता नरेश अग्रवाल के अनुसार, राजस्थान की मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा किए गए अपराध के कारण ज़रुर पद से हटाया जाना चाहिए लेकिन पार्टी सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग से सहमत नहीं है.

Tags

Advertisement