नई दिल्ली : पीएम मोदी नरेंद्र मोदी 17 जून (शनिवार) को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, साथ ही मेट्रो के पहले सफर का भी आनंद लेंगे. लेकिन इस समारोह में कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट के एडवाइजर मेट्रो मैन ई श्रीधरन शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि पीएमओ ने उनका नाम समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट में से काटा है.
कोच्चि मेट्रो के शुरु होने से पहले ही इसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम विवादों में आ गया है. बताया जा रहा है कि कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट पीएमओ को भेजी थी. इस लिस्ट में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन का भी नाम पहले शामिल था. लेकिन पीएमओ के द्वारा कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्राप्त अंतिम लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है, जिसके कारण वो इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिस्ट में कई और लोगों का भी नाम हटाया गया है. जिनमें विपक्ष के नेता रमेश चेन्नथाला, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, स्थानीय सांसद केवी थॉमस तथा स्थानीय विधायक पीटी ऑमस भी शामिल हैं.
बता दें कि 17 जून को पीएम मोदी के द्वारा कोच्चि मेट्रो के 27 किलोमीटर लंबे लाइन-1 के 13 किलोमीटर के अलुवा-पलारीवट्टोम खंड पर व्यवसायिक सेवाओं का उद्घाटन होना है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मोदी दिन में 11 बजे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह से पहले वह पलारीवट्टोम से ट्रेन में सवार होंगे और पथदिप्पलम तक मेट्रो के सफर का आनंद लेंगे.