नई दिल्ली : हिंदुस्तान की बढ़ती ताकत और तरक्की ने ड्रैगन को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. तभी तो चीन ने बेहद गहरी साजिश रची है. साजिश हिंदुस्तान को चारों तरफ से घेरने की और इसके लिए मोहरा बना है पाकिस्तान. जिसके कंधों पर बंदूक रखकर ड्रैगन अपने हित साध रहा है.
पाकिस्तान की समुद्री सीमा में चीन के जंगी मौजूद हैं. समंदर के रास्ते घेरकर चीन भारत को कमजोर करना चाहता है, तो कई देशों में पोर्ट बनाकर हिंद महासागर में खुद को मजबूती देना चाहता है. इस साजिश की एक वजह चीन के अंदरूनी मसले भी हैं जो पाकिस्तान के ग्वादर में पोर्ट बनने और आर्थिक गलियारा बनने के साथ सुलझ सकते हैं. इसलिए ड्रैगन हर उस साजिश को अंजाम तक पहुंचाना चाहता है. जिससे उसे फायदा मिले.
चीन की असल परेशानी हिंदुस्तान का तेजी से महाशक्ति के तौर पर उभरना है और चीन को लगता है कि अगर हिंदुस्तान एशिया में महाशक्ति बनकर उभरा तो उसके लिए दिक्कत पैदा हो जायेंगी क्योंकि समंदर में भारत की सैन्य ताकत तेजी से बढ़ रही है. और 2030 तक भारतीय नौसेना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नौसेना होगी. इसलिए भी समंदर में मौजूदगी बढ़ाने के लिए चीन लगातार साजिशें बुन रहा है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)