Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी आदित्यनाथ ने 100 से ज्यादा दलितों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

योगी आदित्यनाथ ने 100 से ज्यादा दलितों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2019 में नरेंद्र मोदी की जीत के लिए जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में योगी ने गोरखपुर के हरनामपुर गांव में दलितों के साथ खाना खाया. यहां सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो साहसिक फैसला लिया उसके प्रेरणास्रोत बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर थे.

Advertisement
  • June 14, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2019 में नरेंद्र मोदी की जीत के लिए जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में योगी ने गोरखपुर के हरनामपुर गांव में दलितों के साथ खाना खाया. यहां सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो साहसिक फैसला लिया उसके प्रेरणास्रोत बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर थे.
 
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि अगर देश को आर्थिक भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है तो हर दस साल में नोटों में बदलाव करना जरूरी है. योगी की इस कवायद को दलितों के बीच अपनी छवि को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
 
 
योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वह आधुनिक भारत के शिल्पकार थे, उन्होंने भारत के संविधान को बनाया. योगी ने कहा कि 2014 के चुनावों के दौरान लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपने नेता के तौर पर चुना, पीएम मोदी ने वादा किया है कि वह गरीबों का उत्थान करेंगे.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भोज का आयोजन कराने के लिए एक अलग रसोई तैयार की गई थी. खाने में बेहद साधारण पकवान बनाए गए थे. वहीं भोज का आयोजन भी पारम्परिक तरीकों से कराया गया. योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का निर्णय लिया है. हमारी सरकार कोई VIP गांव या साधारण गांव में भेदभाव नहीं करेगी. 
 
 
वहीं गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार 15 जून को मुख्यमंत्री 9.30 बजे से 11 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 2 बजे से दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Tags

Advertisement