कश्मीर में 4 घंटों के अंदर 6 आतंकी हमले, 300 ट्रेंड आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

कश्मीर में 4 घंटों के अंदर एक के बाद एक 6 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में CRPF के एक अफसर समेत 13 जवान घायल हो गए. हमलों में जैश ए मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है. आतंकियों ने पुलवामा जिले में CRPF कैंप पर ग्रेनेड से पहला हमला किया.

Advertisement
कश्मीर में 4 घंटों के अंदर 6 आतंकी हमले, 300 ट्रेंड आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

Admin

  • June 14, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: कश्मीर में 4 घंटों के अंदर एक के बाद एक 6 आतंकी हमले हुए. इन हमलों में CRPF के एक अफसर समेत 13 जवान घायल हो गए. हमलों में जैश ए मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है. आतंकियों ने पुलवामा जिले में CRPF कैंप पर ग्रेनेड से पहला हमला किया. इस हमले में 10 जवान घायल हो गए. वहीं दूसरा अवंतीपुरा में भी CRPF कैंप को निशाना बनाया गया. 
 
तीसरा हमला अनंतनाग में आतंकियों ने हाइकोर्ट जज के गार्ड रूम पर हमला किया. हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए. चौथा हमला सुरक्षाकर्मियों से 4 ऑटोमेटिक राइफल भी छीन ले गए. पांचवा हमला आतंकियों ने पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया. छठवां आतंकी हमला सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल के सेना शिविर को भी आतंकियों ने निशाना बनाया.
 
 
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित आतंकी रमजान के महीनों में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शुक्रवार की नमाज के वक्त आतंकी बड़े हमला करने की फिराक में हैं. हालांकि, सैन्य अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हैं और अमरनाथ यात्रा बिना किसी बाधा पूरी की जाएगी.
 
 
खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमा पार लगभग ढाई से 300 ट्रेंड आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तानी सेना मदद दे रही है. इसके लिए पाकिस्तान ने एक दिन में दो-दो बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के बीजी सेक्टर और नौशेरा में पाकिस्तान ने फायरिंग की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
 
 
इन घटनाओं के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इससे पहले रविवार और सोमवार को भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमले किए थे. सोमवार को हुए हमले में कुछ सीनियर अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए थे. वहीं रविवार को श्रीनगर में भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसमें पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Tags

Advertisement