नई दिल्ली: दिव्यांगों के साथ सफर करने वाले अटेंडेंट के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेल मंत्रालय ने दिव्यांगों के अटेंडेंट के लिए उपर वाली सीट रिज़र्व करने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय ने ये फैसला दिव्यांगों के साथ सफर करने वाले अटेंडेंट की परेशानी को देखते हुए लिया है.
रेल मंत्रालय ने अपने इस नए नियम के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है. बता दें कि पहले के नियम के अनुसार किसी भी दिव्यांग के साथ सफर करने वाले अटेंडेंट को कौन सी सीट मिलेगी इसकी जानकारी रिजर्वेशन के बाद ही मिलती थी. लेकिन अब आप जब भी दिव्यांग के लिए रिजर्वेशन कराने जाएगे तो अटेंडेंट के लिए दिव्यांग के उपर वाली सीट की ही बुकिंग की जाएगी.
इससे पहले जब भी दिव्यांग रेलवे में सफर करते थे तो उनको बहुत सारी परेशानियों का समना करना पड़ता था. लेकिन अब उनको भटकने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब अटेंडेंट की सीट ठीन उनके उपर होगी. रेलवे दिव्यांग यात्रियों के लिए सीटों के बदलाव को लेकर भी काम कर रहा है.