Advertisement

दो दिवसीय गोरखपुर-बिहार दौरे पर योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर और बिहार जाने वाले हैं. इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गुरुवार दोपहर को सीएम योगी बिहार के दरभंगा रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
  • June 14, 2017 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर और बिहार जाने वाले हैं. इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गुरुवार दोपहर को सीएम योगी बिहार के दरभंगा रवाना हो जाएंगे. हालांकि खबर लिखे जाने के समय सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं.
 
सीएम के कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर में हेलीकॉप्टर से हरनामपुर गांव जाएंगे. हरनामपुर में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद सीएम वापस दोपहर बाद गोरखपुर एयरपोर्ट लौटेंगे. सीएम बनने के बाद से योगी का ये गोरखपुर का पांचवां दौरा होगा.
 
बताया जा रहा है कि सीएम शाम को गोरखपुर में 2.05 बजे से 3.05 बजे तक शाही ग्लोबल हास्पिटल में सुपर स्पेशिलिस्ट सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो गोरखपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे. शाम 5 बजे सीएम गोरक्षनाथ मंदिर जाएंगे.
 
वहीं गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार 15 जून को मुख्यमंत्री 9.30 बजे से 11 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 2 बजे से दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Tags

Advertisement